नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नया साल शुरू होने में महज चार दिन बाकी हैं। हर जगह नए साल के जश्न की तैयारी हो रही है। नया साल 2026 दिल्लीवालों के लिए काफी बेहतर होने वाला है। 2026 राजधानी एक बिल्कुल नए कलेवर में नजर आएगी। यह साल दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर के इतिहास में 'गेम चेंजर' साबित होने वाला है, जहां मेट्रो की नई 'गोल्डन' चमक होगी और सड़कों पर एक्सप्रेसवे की रफ्तार नजर आएगी। आइए बताते हैं कि 2026 में दिल्ली में कौन-कौन से प्रोजेक्ट शुरू होंगे।दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन होगी शुरू साल 2026 दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण (Phase-4) की सफलताओं का गवाह बनेगा। सबसे ज्यादा चर्चा 'गोल्डन लाइन' की है। यह लाइन तुगलकाबाद से एयरोसिटी तक का सफर मिनटों में समेट देगी। खास बात यह है कि मजेंटा लाइन और पिंक लाइन के विस्तार के साथ दिल्ली मेट्रो का एक पूरा 'रिंग' ...