पटना, जुलाई 9 -- शातिर ने मेट्रिमोनियल साइट के जरिए शास्त्री नगर निवासी युवती से दोस्ती की। बाद में उसने एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर की ओर से पकड़े जान के बहाने उससे 50 हजार रुपये ठग लिये। वहीं साइबर ठगों ने घर बैठे नौकरी और अन्य बहाने से छह लोगों से 5.59 लाख रुपये ठग लिये। पीड़ितों की शिकायत पर साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। शास्त्री नगर की सीडीए कॉलोनी निवासी युवती ने मेट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था। मेट्रिमोनियल साइट के जरिए उसकी पहचान राहुल कुमार नाम के युवक ने हुई। युवक ने पीड़िता को बताया कि वह विदेश में रहता है और जल्द भारत आने वाला है। इसी बीच उसने युवती को फोन कर कहा कि एयरपोर्ट पर उसे कस्टम अधिकारी ने पकड़ लिया है। छोड़ने के लिए 50 हजार की जरूरत है। झांसा में आकर युवती ने रुपये ऑनलाइन रुपये शातिर के खाते में भेज...