मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- नगर,देहात क्षेत्र तथा ग्राम सरकड़ा परम के 33 केवी फीडरों पर रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत उपखंड अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि यह कटौती विद्युत विभाग में चल रहे अनुरक्षण माह के अंतर्गत की गई है। इस दौरान 33 केवी लाइनों के नीचे आ रहे पेड़ों की कटाई-छंटाई और लाइनों के अनुरक्षण संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि विभाग समय से काम पूरा नहीं करता, जिससे घंटों की कटौती से दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने मांग की कि विभाग निर्धारित समय में ही कार्य पूरा कर बिजली बहाल करे, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो। उधर बिजली की आपूर्ति ठप रहने से नगर पालिका परिषद की पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही और लोग बूंद बूंद पानी को तरस...