कानपुर, नवम्बर 10 -- रूरा (कानपुर देहात), संवाददाता। मेटा की सजगता से बीएससी छात्रा की जान बच गई। दरअसल, रविवार सुबह छात्रा ने हाथों में दवाएं लेकर इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की थी। रील वायरल होते ही सोशल नेटवर्किंग साइट मेटा ने पुलिस मुख्यालय को इसका अलर्ट भेजा। अलर्ट कानपुर देहात पुलिस को मिलते ही एक टीम छात्रा के घर पहुंची और परिजनों से बात कर उसे समझाया। रूरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किसान की बेटी बीएससी कक्षा की छात्रा है। रविवार सुबह उसने आत्महत्या करने के संबंध में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरीनुमा रील पोस्ट की। हाथ में तमाम दवाएं लेकर उसने लिखा-सब लोग खुश होंगे मेरे मर जाने से..चलो आज वो भी मैं कर दे रही हूं। स्टोरी पोस्ट होते ही मेटा एआई ने इसका अलर्ट पुलिस मुख्यालय भेजा। सुबह करीब 10 बजे कानपुर देहात की पुलिस को मुख्यालय...