नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- मेटा ने Llama 4 मॉडल से पावर्ड अपने नए स्टैंडअलोन एआई ऐप को लॉन्च किया है। ऐप को मंगलवार को हुए LlamaCon इवेंट में लॉन्च किया गया है। यह ऐप यूजर्स को चैटजीपीटी और दूसरे एआई असिस्टेंट ऐप की तरह ऐप के अंदर मेटा एआई का ऐक्सेस देगा। मेटा के नए ऐप के फीचर कमाल के हैं। मेटा को पहले से ही पता है कि आप कौन हैं, आपको क्या पसंद है और आप किसके साथ घूमते हैं। मेटा के पास यह डेटा सालों की मेहनत से इकट्ठा हुआ है। यह डेटा आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए कॉन्टेंट और आपके बिहेवियर पर आधारित हो सकता है। इसी डेटा की मदद से कंपनी अपने स्टैंडअलोन एआई ऐप को यूजर्स की पहली पसंद बनाने की कोशिश में है। यह ऐप चैटजीपीटी को कड़ी टक्कर दे सकता है।वॉइस और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स से इमेज जेनरेशन मेटा के नए ऐप को फुल-ड्यूप्लेक्स टेक्नोलॉजी ...