रांची, अप्रैल 30 -- रांची। मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल के 10वीं की परीक्षा में 93.8% छात्र सफल हुए हैं। इसमें 65 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 61 सफल हुए हैं। वहीं, 12वीं के विज्ञान व वाणिज्य संकाय को मिलाकर 148 छात्र शामिल हुए। इसमें 139 को सफलता मिली है। 12वीं का पास प्रतिशत 94% रहा। 10वीं में नीतीश 96.2% अंक लेकर स्कूल टॉपर रहा। साइंस में अनिकेत ने 87%, कॉमर्स में दीपाली ने 89% अंक लेकर स्कूल में टॉप किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...