मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- एमजी वर्ल्ड विजन विद्यालय में मेटामॉरफोसिस कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ। इसमें 21 विद्यालयों से आए विभिन्न विद्यार्थियों ने विविध खेलों और गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों के लिए पजल पॉप, कक्षा 3 व 4 के लिए कैरम, कक्षा 5 व 6 के लिए चैस, कक्षा 7 व 8 के लिए क्विज प्रतियोगिता तथा कक्षा 11 व 12 के लिए डिबेट प्रतियोगिताएं हुई। कक्षा 8, 9 व 10 के छात्रों ने स्विमिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी दक्षता का परिचय दिया। कार्यक्रम के संचालन एवं निष्पक्ष मूल्यांकन निर्णायक मंडल में सुषमा दीक्षित, निशि एवं रेनू गोयल उपस्थित रहीं, जिन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विका...