नई दिल्ली, जनवरी 8 -- मेटल सेक्टर के शेयरों में गुरुवार (8 जनवरी) को भारी बिकवाली देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर निफ्टी मेटल इंडेक्स 11,231.15 के स्तर तक गिरकर 2.5% टूट गया। इस सूचकांक में शामिल सभी 15 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है। हिंदुस्तान जिंक लगभग 5% टूटकर 599.25 रुपये पर पहुंच गया, जो अगस्त 2024 के बाद का इसका सबसे निचला स्तर है।कौन कितना गिरा नेशनल अल्युमिनियम कंपनी (NALCO) और हिंदुस्तान कॉपर क्रमशः 4.3% और 4.7% गिरे। वेदांता लगभग 3% टूटा। स्टील कंपनियां जैसे जिंदल स्टील, सेल और जेएसडब्ल्यू स्टील भी टॉप लूजर्स में रहीं। टाटा स्टील सबसे कम गिरी।गिरावट का कारण: ग्लोबल प्राइस और मुनाफावसूली मेटल शेयरों में यह गिरावट वैश्विक बेस मेटल और चांदी की कीमतों में आई कमी के साथ आई है, क्योंकि इन कंपनियों की आय इन्हीं ग्लोबल कमोडिटी...