हाथरस, मई 25 -- कारोबाारियों ने ली राहत की सांस, रुहेरी में एक फैक्ट्री में पहुंची थी टीमें हाथरस। शुक्रवार को मथुरा जीएसटी की टीम ने शहर के अलीगढ रोड स्थित रुहेरी के निकट एक मेटल की फर्म पर छापा मारा। दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक टीमों ने सर्वे की कार्यवाही की। हाथरस शहर में कारोबारियों द्वारा बोगस फार्मो के जरिए कर चोरी की जाती है। इस कारण कभी जीएसटी तो कभी सेंट्रेल जीएसटी की टीमें हाथरस में दस्तक दे रही है। शुक्रवार को शहर के अलीगढ रोड स्थित रुहेरी में एक मेटल की फैक्ट्री मथुरा जीएसटी की टीम ने दोपहर को दो बजे सर्वे की कार्यवाही शुरु की। रात दस बजे तक टीम ने सर्वे की कार्यवाही की। टीम ने फर्म से संबधित दस्तावेज व लैपटॉफ आदि को खंगाला। रात टीम दस बजे रवाना हो गई। तब जाकर कारोबारियों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...