मथुरा, दिसम्बर 20 -- राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोकुल रोस्टोरेंट के निकट बॉयलर से निकली चिंगारी से मेटल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि उसकी लपटें और काला धुआं काफी दूर से नजर आ रहा था। इससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अग्निशमन की पांच गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन फैक्ट्री मालिक का लाखों का नुकसान हो गया। जैंत थाना क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोकुल रेस्टोरेंट क्रासिंग के पास गौरकेन्द्र औद्योगिक क्षेत्र में अनूप अग्रवाल और अनिल अग्रवाल की शिवांगी मेटल्स के नाम से फैक्ट्री बनी हुई है। इसमें स्क्रैप मेटल का कारोबार होता है। फैक्ट्री में बड़ी संख्या में कर्मचारी कार्यरत हैं। शुक्रवार सुबह फैक्ट्री में नियमित रूप से काम चल रहा था। सुबह करीब साढ़े 11 बजे अचानक...