जमशेदपुर, अगस्त 25 -- इंडियन नेशनल स्टील, मेटल, मेटल माइंस एंड इंजीनियरिंग इम्प्लाइज फेडरेशन की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक 25 और 26 अगस्त को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगी। इस बैठक में देश भर के 200 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव रघुनाथ पांडे ने रविवार को बिष्टूपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस बैठक में फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी और कांग्रेस सांसद तारिक अनवर भी शामिल होंगे। टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। बैठक का मुख्य विषय डिजिटल युग में देश का यूनियन कैसा होगा है। चुनाव होगा और नई वेबसाइट लांच होगी दूसरे दिन सत्र की समाप्ति के बाद फेडरेशन का चुनाव होगा और नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। 2021 की अंतिम बैठक में फेडरेशन का नाम बदलकर ...