जहानाबाद, मई 19 -- स्कॉर्पियो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल विशेष इलाज को लेकर पीएमसीएच किया गया रेफर घोसी, निज संवाददाता सुकियामा- झुनकी मुख्य सड़क पर मेटरा गांव के समीप सोमवार की शाम लगभग 6 बजे तेज रफ्तार हाइवा ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी जिसमें स्कार्पियो सवार चालक समेत दो लोग घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायल दोनों लोगों को गाड़ी से बाहर निकाल और इलाज को लेकर सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज को लेकर पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान गया जिले के सतामस निवासी राकेश कुमार के रूप में की गई है जो अपने चालक के साथ स्कॉर्पियो पर सवार होकर अपना घर से गंधार स्थित शिशिर इजिकॉम सीमेंटेड इट भट्ठा प्लांट पर आ रहे थे तभी हाईवे के टक्कर से या दुर्घटना घटी।...