जामताड़ा, सितम्बर 10 -- जामताड़ा। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति मेझिया की बैठक बुधवार को दुर्गा मंदिर प्रांगण में समिति अध्यक्ष सुभाष मिर्धा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में पूजा की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें प्रतिमा व पंडाल का निर्माण,लाइटिंग,साज-सज्जा,पूजा सामग्री की उपलब्धता तथा सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। मौके पर अध्यक्ष सुभाष मिर्धा ने कहा कि दुर्गा पूजा नजदीक है, इसलिए सभी को तन-मन से तैयारी में जुट जाना होगा। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और वे शांति से पूजा-अर्चना कर सकें। पूजा मेले के सफल संचालन के लिए समिति द्वारा वालंटियर की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें 20 से 25 युवाओं का चयन किया जाएगा। साथ ही बुद्धिजीवी और सक्रिय सदस्यों का एक विशेष दल गठित किया ज...