हरदोई, अक्टूबर 10 -- पचदेवरा। भरखनी ब्लॉक क्षेत्र के कुरारी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह मेज पर पैर रखकर मोबाइल चलाते दिख रहे हैं। फिलहाल वीडियो की आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। भरखनी ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी आए दिन देखने को मिलती है। यहां स्कूल खुलने और अध्यापकों का विद्यालय आने का कोई निश्चित समय नहीं है। शुक्रवार को मेज पर पैर रखकर मोबाइल चलाते शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बताते हैं कि यह विकास खंड भरखनी के ग्राम कुरारी के प्राथमिक विद्यालय का वीडियो है। इसमें मेज पर पैर रख मोबाइल चला रहे प्रधानाध्यापक राजेश शुक्ला हैं। इससे पहले ग्राम भसीडा में शिक्षकों के देर से आने एवं बरुआरा में छुट्टी के द...