धनबाद, मई 12 -- मैथन, प्रतिनिधि। मेजिया में डीवीसी श्रमिक यूनियन का 13वां दो दिवसीय केन्द्रीय सम्मेलन रविवार को शुरू हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन यूनियन अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कर किया। यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य के प्रतिमा का अनावरण हुआ। सम्मेलन में डीवीसी श्रमिक यूनियन, कान्ट्रेक्टर वर्कर्स यूनियन, वास्तुहारा, अप्रेंटिस एसोसिएशन, कैजुअल वर्कर्स आदि के सदस्य मौजूद थे। यूनियन के महासचिव अभिजीत राय,पूर्व महासचिव जीवन आइच ने डीवीसी के वर्तमान परिस्थिति के बारे में विस्तार से बताया। अध्यक्षता यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष समीर बाइन ने किया। मौके पर शिव कुमार सिन्हा, संतोष घोष, निशीथ मुखर्जी, पिजूष कांति सेन, नेपाल दे, सागर कर्मकार, अचिंत्य दास आदि ने संबोधित किया।

हिंदी...