गंगापार, जुलाई 20 -- शनिवार रात लगभग नौ बजे मेजा क्षेत्र के समहन गांव के सामने दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग स्थित खंभा संख्या 791 के पास एक अज्ञात युवक का छत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मेजारोड चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की। प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान नहीं हो सकी और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान रखते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर दिवंगत युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई थी, लेकिन रविवार की शाम तक कोई सफलता नही मिल पाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...