गंगापार, जुलाई 17 -- बुधवार की रात से गुरुवार तक तेज हवा के साथ हुई बारिश ने सभी को बेहाल कर दिया। जिधर देखा जाए पानी ही पानी। तेज हवा व बारिश का असर यह रहा कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रहे कई पेड़ जमीन से उखड़ गए तो कई पेड़ों की डाल टूट कर गिर गई। इस दौरान पेड़ों के बीच से गुजरे बिजली के तार टूट गए, बिजली व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई। परानीपुर रामनगर डोरवा मार्ग पर पकरी सेवार बाजार व डोरवा रामनगर गांव के सामने विशाल पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा। डोरवा रामनगर के अमर सिंह पटेल का चार पहिया वाहन आम के पेड़ गिरने से दब कर क्षतिग्रस्त हो गया। अमर सिंह ने बताया कि रात एक बजे के लगभग आम का पेड़ मकान के अगले हिस्से पर गिर पड़ा। मकान के अगले हिस्से में रहा माल वाहक क्षतिग्रस्त हो गया है। उधर पकरी में शीशम का पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए,...