गंगापार, मई 17 -- परानीपुर के बारा दशरथपुर गंगा घाट स्नान को गए बालक गहरे जल में चले गए। इन्हे बचाने की कोशिश में पहुंचा युवक भी डूबने लगा। चीख पुकार सुनकर गंगाघाट पर आसपास के लोग जब तक दोनों को बचाने पहुंचे वे डूब चुके थे। आननफानन में गोताखोरों ने दोनों को खोज निकाला और इलाज के लिए भीरपुर के एक अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बालक और युवक को मृत घोषित कर दिया। दोनों की मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और दोनों के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया। परानीपुर के दशरथपुर गांव निवासी शिवअचल तिवारी उर्फ गल्लन मुम्बई में रहकर नौकरी करते हैं। उनके दो बेटे नौ वर्षीय हर्ष तिवारी और आठ वर्षीय आदर्श तिवारी हैं। दोनों बेटे अपनी बुआ रेखा के बेटे 27 वर्षीय लवकुश...