गंगापार, अगस्त 6 -- जल निकासी की व्यवस्था न होने से मेजा खास स्थित बीआरसी प्रागंण में बरसात को पानी भर गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ मेजा के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि इस समय बी आर सी में विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण चल रहा है, ऐसे में दो फीट गहरे पानी में घुस प्रशिक्षण लेने के लिए शिक्षक बीआरसी सभागार में पहुंचे थे। खंड शिक्षाधिकारी मेजा कैलाश सिंह ने बताया कि बीआरसी के ठीक पीछे मेजा खास का कब्रिस्तान स्थित है, प्रधान की ओर से कब्रिस्तान में मिट्टी का काम करवाया गया है, जिससे जल निकासी की व्यवस्था ठप हो गई है। जल निकासी के लिए एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया गया है। बताया कि बाढ़ का पानी मेजा के विभिन्न स्कूलों में भर जाने से शिक्षण कार्य ठप चल रहा है। इनमें प्राथमिक विद्यालय सलैया ...