गंगापार, जून 24 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। फरियादियों व अधिवक्ताओं की सुविधा को दृष्टिगत तहसील मुख्यालय के गेट के पास लाखों रुपये का शुलभ शौचालय तो बनाया गया, लेकिन यह काफी दिनों से बंद पड़ा है, इसके सामने मेजा कोरांव मार्ग पर स्थानीय लोगों ने चाय पान की दुकानें खोल रखी है। अधिवक्ताओं ने बताया कि लाखों रुपये से निर्मित शौचालय व पेशाब घर केयर टेकर के अभाव में वर्षो से बंद पड़ा है, ऐसी दशा में अधिवक्ताओं व फरियादियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। सुलभ शौचालय में ताला लगा होने से सबसे अधिक दिक्कत वादकारियों व फरियादियों को होती है, वह खुले में लघुशंका करते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुलभ काम्प्लेक्स के सामने दुकान होने से पहचान पूरी तरह से मिट गई है। अधिवक्ताओं ने कई बार इस व्यवस्था की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए केयर टेकर की ...