गंगापार, जुलाई 18 -- बुधवार से गुरुवार दोपहर तक हुई लगातार बारिश से बढ़े नदी व नालों के जलस्तर बरसात बंद होने के बाद गिरने लगा है। शुक्रवार को केवल मेजा जलाशय के पांच गेटों से छह हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। जबकि अदवा डैम के खुले सभी छह गेटों को पानी निर्धारित स्तर पर पहुंचने के बाद बन्द कर दिया गया है। वहीं सिरसी के लगभग खाली हो चुके डैम में सोनभद्र से आने वाली छबरी नदी के पानी से शुक्रवार दोपहर तक 214 क्यूसेक पानी भरा जा चुका था। यह जानकारी मिर्जापुर जिले के सिरसी बांध के अधिशाषी अभियन्ता राम शंकर राजपूत ने दी है। उधर बेलन के अधिशाषी अभियन्ता सत्य प्रकाश चौधरी ने बताया कि नहरों के बन्द होने के बावजूद बरसात का चार फीट पानी बेलन मुख्य नहर में चल रहा है। बुधवार और गुरुवार को तेज बरसात से हुए नहरों के क्षरण को तीन चार दिनों में ठीक क...