गंगापार, दिसम्बर 24 -- एसडीएम के निर्देश के बावजूद क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर अभी तक अलाव नहीं जलाए जा सके, जिससे लोगों को इस भीषण ठंड से राहत नहीं मिल रही है। लोग खुद से लकड़ी की व्यवस्था कर अपने घरों के सामने आग जलवा रहे हैं। मेजा तहसील मुख्यालय पर अलाव की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं कराई जा सकी है। अधिवक्ता मनोज कुमार शुक्ल ने लकड़ी की व्यवस्था करवाकर तहसील गेट के पास आग जलवा दी। बुधवार को दिन भर आसमान में कुहासा छाया रहा, ठंड से ठिठुरते अधिवक्ता व वादकारी अधिवक्ता मनोज कुमार शुक्ल के द्वारा जलवाए गए आग तापते रहे। उधर पूर्व प्रमुख जंगीलाल गुप्ता ने मेजा खास के तिराहे पर अलाव की व्यवस्था नीजी धन से करवाकर राहगीरों को राहत प्रदान की। उधर मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर मेजारोड बाजार में अलाव की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन की ओर से नही...