गंगापार, जनवरी 22 -- तहसील क्षेत्र से लगभग आठ किलोमीटर दूर पाठा इलाके में स्थित सींकी कला गांव तक पहुंची बेलन नहर की माइनर में आज तक सिंचाई का पानी नहीं पहुंच सका। गांव के किसान राजन ने बताया कि कोरांव के गिरगोईठा से उनके गांव सीकी तक कई किलोमीटर निर्मित माइनर की साफ-सफाई पर सिंचाई विभाग की ओर से लाखों करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन सीकी कला गांव की हजारों एकड़ भूमि असिंचित रह गई। बेलन नहर का पानी टेल तक नहीं पहुंचने से गांव के अधिकांश किसान अपने खेतों में सरसों, अलसी, मसूरी उगा रहे हैं, जो भीषण गर्मी पड़ने पर सूख जाया करता है। बताया कि यदि किसी साल भगवान ने किसानों की सुन ली, माघ व फागुन में बरसात हो गई तो किसानों के खेत में मसूरी, सरसों व अन्य फसल पैदावार दे देती है। सिंचाई समस्या होने से कई किसानों ने अपने खेत में फसल उगाना छोड़ दिया है।...