गंगापार, सितम्बर 2 -- विद्युत उपकेंद्र विजौरा और बरी से सप्लाई ठप है। दोनों उपकेंद्रों के कर्मचारी 48 घंटे से फाल्ट ढूंढ रहे हैं, लेकिन फाल्ट नहीं मिल पा रहा है। कर्मचारियों की मानें तो 132 केवीए मेजा रोड से जो लाइन 33 हजार केवीए की विजौरा और बरी उपकेंद्र को गई है, दो दिन पूर्व इंसुलेटर खराब हो जाने से सप्लाई बंद है। उधर, विजौरा उपकेंद्र पर स्थित पकरी सेवार फीडर ट्राली जल गई है। इससे पकरी सेवार, देवहटा, मिश्रपुर, तरवाई, शम्भूचक, दुवेपुर सहित विभिन्न गांवों में रात के समय घुप अंधेरा छाया रहता है। लोगों के मोबाइल फोन तक चार्ज नहीं हो पार हैं। बिजली न होने से टायनी शाखा बंद पड़ी हैं। मिश्रपुर गांव के दीपक शुक्ला ने बताया कि बरसात में रात के समय बिजली न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जहरीले जीव-जंतु घरों के आसपास घूम रहे हैं। दुबेपुर गां...