गंगापार, अक्टूबर 30 -- पश्चिम बंगाल के नदिया चकदहा रानीनगर स्थित पेपर मिल में काम करते समय गुजरे हादसे में मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर टेसहिया का पूरा निवासी 35 वर्षीय जय प्रकाश यादव पुत्र रामनरेश यादव की मंगलवार की रात करीब दो बजे मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पीड़ित परिजन तत्काल शव लेने के लिए घटनास्थल पश्चिम बंगाल रवाना हो गए। पश्चिम बंगाल से शव लेकर परिजन बुधवार की रात को ही वापस घर आ गए। जैसे ही शव घर पहुंचा मातमी चीत्कार से वातावरण गमगीन हो गया। जवान बेटे की मौत से पिता रामनरेश यादव,मां गंगा देवी,पत्नी ममता यादव,बेटी संध्या,बेटा निखिल एवं भाइयों का रोते बिलखते बुरा हाल था। गुरुवार को दिवंगत जय प्रकाश यादव का अंतिम संस्कार सिरसा के छतवा गंगा घाट पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में कर दिया गया। परिजनों के अनुस...