गंगापार, नवम्बर 19 -- डीएम के निर्देश पर एसडीएम मेजा व उनकी टीम बीएलओ के साथ मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तीन दिनों से जुटी हुई है, लेकिन अभी तक तीन लाख पैंतिस हजार मतदाताओं के सापेक्ष महज 15 सौ फार्म ही अपलोड हो सका है। प्रभारी तहसीलदार मेजा यमुना प्रसाद बर्मा ने बताया कि कुल 339 बूथों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है, कुछ ऐसे बीएलओ हैं, जिन्हे फार्म अपलोड कैसे करना है, इस बारे-में बार-बार जानकारी दी जा रही है। बताया कि बीएलओ के साथ तीन दिनों तक इस कार्य में एसडीएम सुरेन्द्र प्रताप यादव, नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल सहित कई राजस्व कर्मी लखनपुर के डाक बंगले पर बीएलओ से वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान सूची का मिलान करवाने के बाद पपत्र सभी को दिया गया,अब सभी बीएलओ अपने संबधित गांवों में पहुंच मतदाताओं से संपर्क क...