गंगापार, नवम्बर 10 -- विकास खण्ड मेजा व उरुवा के 80 फीसदी किसानों के खेत में धान की फसल अभी पक कर तैयार नहीं हो सकी है। ऐसी दशा में क्षेत्र के कुछ धान क्रय केन्द्रों पर बोहनी तक नहीं हो सकी है। विपणन अधिकारी व कर्मचारी किसानों का इंतजार कर रहे हैं। बजहा धान क्रय केन्द्र की प्रभारी अर्चना तिवारी ने बताया कि उन्हें विभाग से 25 एमटी धान खरीदने का लक्ष्य मिला है। एक दो दिन में किसान धान लेकर पहुंचने लगेंगे। बताया कि धान का समर्थन मूल्य में पिछली बार की अपेक्षा 50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, अब धान की खरीद 2369 रुपयें में की जाएगी। हाईब्रिड धान की खरीद तभी होगी, जब कृषि विभाग के अधिकारी धान को प्रमाणित कर प्रमाण पत्र क्रय केन्द्र को देंगे। उधर क्रय केन्द्र मेजा की प्रभारी शिखा पांडेय ने बताया कि अभी धान नहीं पहुंच सका है। उनके यहॉ सप्ताह भर बाद ...