गंगापार, जुलाई 18 -- दो दिन पूर्व हुई तेज हवा के साथ बारिश का असर तीसरे दिन भी बना रहा। जल निकासी की व्यवस्था सही न होने से मेजा विकास खंड के जूनियर हाई स्कूल महुली कला व प्राथमिक विद्यालय भसुन्दर में बरसात को पानी भरा रह गया। शुक्रवार को सुबह इन स्कूलों में अध्ययरत बच्चे व शिक्षक स्कूल तो पहुंचे लेकिन विद्यालय प्रांगण में दो फीट पानी भरा होने से घंटों स्कूल से बाहर सड़क पर खड़े रहे। इसके बाद बच्चों को छोड़ दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत पटेल ने बताया कि महुली कला लपरी नदी से कुछ दूर स्थित है, इस समय पहाड़ी पानी आने से लपरी नदी उफान पर है, जिससे बरसात का पानी निकल नहीं पा रहा है। उधर प्राथमिक विद्यालय भसुन्दर खुर्द का पानी न निकल पाने का कारण जल निकासी के लिए बनाई गई नाली पर अतिक्रमण है। संविलियन विद्यालय कुर्की के बाउंड्रीवाल पर पे...