गंगापार, जून 18 -- मेजा ऊर्जा निगम में कार्यरत 160 केंद्रीय औद्योगिक बल के जवान अपने भोजन में श्री अन्न से बने खाद्य पदार्थो का उपयोग कर रहे हैं। सीआईएसएफ के विजिलेंस अधिकारी आरपी सिंह व राकेश कुमार पारिख ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2023 में अंतर्राष्टीय श्री अन्न वर्ष घोषित किया गया। यह भारत देश के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। इसके बाद गृह मंत्रालय वित्तीय वर्ष 2023 व 24 के लिए सभी केन्द्रीय सशस्त्र बलों के दैनिक आहार में श्री अन्न को शामिल करने का आदेश दे दिया। उसी समय से आहार में तीस फीसदी श्री अन्न का उपयोग किया जाने लगा। जवानों को श्री अन्न के लाभों के बारे में लगातार जानकारी दी जाती है। सभी अपने घरों में श्री अन्न आधारित व्यंजन का उपभोग करें। इस पर बराबर बातचीत होती रहती है। बताया कि श्री अन्न में स्वाद व संस्कृत...