गंगापार, मई 2 -- मेजा ऊर्जा निगम में श्रम दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्रमिकों के महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे निगम के मुख्यकार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने श्रमिकों को पुरष्कार व स्मृति चिह्न देते हुए कहा कि किसी भी संस्था को आगे बढ़ाने में उस संस्था के कर्मचारियों की भूमिका बहुत अहम होती है। इस अवसर पर मौजूद रहे डीजीएम मानव संसाधन मनोज कुमार वर्मा ने श्रमिकों के अधिकार क्या हैं इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। एजीएम सतर्कता नवाब खान अंसारी ने कहा कि किसी भी कार्य को हम सर्तकता के साथ करें तभी वह कार्य सफल होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...