गंगापार, अक्टूबर 1 -- पीआरसीआई की ओर से गोवा में आयोजित ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव वर्ष 2025 के आयोजन में मेजा ऊर्जा निगम को सिल्वर अवॉर्ड प्राप्त हुआ। मेजा ऊर्जा निगम के उप प्रबंधक मानव संसाधन अजय सिंह को पुरस्कार मिलने की जानकारी निगम के मुख्यकार्यकारी अधिकारी अशेष चन्द्र चट्टोपाध्याय व अन्य अधिकारियों को हुई तो वह खुशी में डूब गए। कहा कि यह अवार्ड टीम की भावना से काम करने वाले मेजा ऊर्जा निगम के सभी के लिए गौरव की बात है। कहा कि मेजा ऊर्जा निगम की ओर से आसपास के विभिन्न गांवों में स्वच्छता लाने के लिए कई कदम उठाए गए तो सार्थक परिणाम दे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...