गंगापार, मार्च 28 -- स्थापना के बाद से मेजा ऊर्जा निगम परियोजना प्रभावित विभिन्न गॉवों के युवक व युवतियों को रोजगार परक प्रशिक्षण दिलाने में जुटा हुआ है। निगम के अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन विवेक चन्द्रा व सिपेट के तकनीकी अधिकारी कृष्णप्रताप सिंह ने एक समझौते के तहत बेरोजगार युवक युवतियों को आवासीय प्रशिक्षण लखनऊ में दिलाने के लिए हस्ताक्षर किए। जिसके तहत प्लास्टिक प्रोसेसिंग, इंजेक्शन मोल्डिंग, मशीन आपरेटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी जो कि रसायन और उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार का संस्थान है। इस समझौते के अंतर्गत विभिन्न गॉवों के 80 बेरोजगार युवक युवतियों को उपरोक्त ट्रेडों में प्रशिक्षण पूरा कराने के उपरांत देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराएगा। इस अवसर ...