गंगापार, फरवरी 15 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। तीन दिन पूर्व मिश्रपुर की दलित बस्ती में हुई आगजनी में पीड़ितो को मेजा उर्जा निगम की ओर से कम्बल की व्यवस्था की गई। कम्बल पाते ही अग्निकाण्ड में पीड़ित दयाशंकर, विश्वनाथ, फूलचन्द्र, कमलदीप, विकास कुमार, विटोला देवी, अशोक कुमार , अजयदीप, आकाश कुमार खुशी से भर गए। मेजा उर्जा निगम के डीजीएम सुधीर मुदाही ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद कंपनी के लोग मदद करने पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...