गंगापार, जून 18 -- मेजारोड कोहड़ार मार्ग पूरी तरह हादसों के लिए जाना जाने लगा है। इस मार्ग पर भटौती क्रसर प्लांट से गिट्टी लाद कर चलने वाले डंपर व हाईवा अनियंत्रित होकर चलते हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। इस मार्ग के दोनों ओर बसे रामपुर, बंधवा, बिरतिया, खारा, मैदनिया, भसुन्दर कला, बरसैता सहित विभिन्न गांवों के लोगों ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन से कई बार शिकायत दर्ज कराई गई कि भटौती से गिट्टी लादकर चलने वाले चार पहिया वाहनों के तेज गति पर रोक लगाई जाए, इसे लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया गया, लेकिन कुछ न हो सका। व्यापार मंडल मेजारोड के अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय बरसैता गांव के रमाशंकर निषाद ने कहा कि खनन विभाग व अन्य संबधित विभाग पूरी तरह से मनमानी करने में जुटा हुआ है, जिससे इन वाहनों का तेज गति से सड़क पर दौड़ना कम न हो सका। दो ...