गंगापार, नवम्बर 12 -- काफी शिकायत के बावजूद बुधवार को ब्लॉक से आधा दर्जन सफाईकर्मी मेजारोड बाजार में बाजार में रहे कूड़े की सफाई करने तो पहुंचे लेकिन कूड़ा डिवाइडर पर रख चले गए। डिवाइडर पर रखने के बाद जो कूड़ा बचा उसे आग के हवाले कर दिया। उनके इस लापरवाही पूर्ण कार्य से गुस्साए आरएसएस के जिला संपर्क प्रमुख नागर गुप्ता ने इस बात की शिकायत ब्लाक के एडीओ पंचायत से की तो उन्होंने कहा कि कूड़ा फेंकने का वाहन मौजूद नहीं है। सफाई कर्मियों व ब्लाक के अधिकारियों की इस लापरवाही पूर्ण रवैया से बाजार के व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापार मंडल मेजारोड के मंत्री ओपी पांडेय ने कहा कि मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग के बीच मेजारोड बाजार अति व्यस्त बाजार है, इस बाजार से प्रतिदिन तहसील के कई अधिकारियों का आवागमन होता है, बाजार के चौराहे व दुकानों के सामने गंदगी भर...