गंगापार, जून 19 -- मेजा खास पहाड़ी पर स्थित बिजली उपकेन्द्र से संचालित होने वाली बिजली की आवाजाही व कई घंटे तक बिजली न मिलने से उपभोक्ता परेशान हैं। बुधवार की रात से गायब रही बिजली गुरूवार को सुबह नौ बजे तक नहीं पहुंच सकी थी। नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल ने बताया कि मेजा खास की बिजली बद से बदतर है, रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति न होने से मेजा के लोग त्रस्त हो गए हैं। इसकी शिकायत उन्होंने एस डी एम सहित अन्य से कर रखी है। मेजा खास की आबादी दस हजार से उपर की है, साथ कई तहसील व कई सरकारी कार्यालय हैं, बिजली न होने से सरकारी कार्यालयों में होने वाला काम काज समय पर नहीं निबट पा रहा है। उपकेन्द्र के जेई आलोक कुमार ने बताया कि बिजली फाल्ट आ गया था, जिसे ठीक कर दिया गया है। उधर कोहड़ार बाजार के अश्वनी जैन ने बताया कि दो दिन पहले हुई वारिश व आकाशीय ब...