नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर विवाद में फंस गई है। मेजर मोहित शर्मा के पेरेंट्स ने दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म पर स्टे लगाने के लिए याचिका दी । उनके घरवालों का कहना है कि फिल्म में मेजर शर्मा की जिंदगी के अहम हिस्से बिना अनुमति के दिखाए जा रहे हैं। आदित्य धर डिसक्लेमर दे चुके हैं कि फिल्म मेजर मोहित शर्मा पर नहीं है, हालांकि मोहित के भाई मधुर शर्मा चाहते हैं कि मेकर्स इस बात पर सफाई दे दें क्योंकि सोशल मीडिया पर हर जगह चर्चा है कि यह रणवीर का किरदार मोहित से प्रेरित है।क्यों खफा है मोहित का परिवार जबसे धुरंधर का ट्रेलर आया है, सोशल मीडिया पर हर कोई रणवीर के लुक्स और कैरेक्टर की तुलना मेजर मोहित शर्मा से कर रहा है। मोहित के भाई इस वक्त विदेश में हैं। उन्होंने एचटी सिटी से बात की। मधुर बोलते हैं, 'जब से फिल्म अनाउंस ...