जौनपुर, अगस्त 26 -- जौनपुर, संवाददाता। हॉकी खिलाड़ी पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय की ओर से 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 29 अगस्त को इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में सुबह 9:30 बजे से 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता होगी। जिसमें आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। विद्यालय अपनी प्रविष्टि 26 से 28 अगस्त तक जिला खेल कार्यालय में निशुल्क दर्ज करा सकते हैं। विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। 30 अगस्त को जूनियर बालक खो-खो की मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता और 31 अगस्त को फिट इंडिया मिशन के तहत संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम आयोजित होगा। इसका उद्देश्य नागरिकों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना व खनिज तेल की खपत कम कर आत्मनिर्भर...