सिमडेगा, अगस्त 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खेल दिवस पर 20वीं मेजर ध्यानचंद जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होगा। संघ के अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने बताया कि 29 अगस्त से 10 सितम्बर तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता से सिमडेगा जिला हॉकी टीम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता में सिमडेगा जिले की महिला और पुरुष टीमें भाग ले सकेंगे। हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने बताया कि पिछले वर्ष की रैंकिंग के आधार पर टीमों को पूल में बांटी जाएगी। और लीग मैचों के बाद नॉकआउट चरण होगा। इच्छुक टीमें अपना पंजीयन 25 अगस्त तक हॉकी सिमडेगा कार्यालय में करा सकते हैं। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...