सिमडेगा, सितम्बर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। 20 वी मेजर ध्यानचंद सिमडेगा जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप में सोमवार को पांच मैच खेला गया। हॉकी कोच मरियम सोरेंग, बसंती जोजो, तारिणी कुमारी, आशा बा, डीएवी स्कूल के खेल शिक्षक कृष्णा प्रसाद बारीक, डीएवी की शिक्षिका रिंकी कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरु कराया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, पंखरासियुस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, बसंत बा, राहुल मिंज, कुनुल भेंगरा, करिश्मा परवार, रोहित बेसरा, फ्लेबियस तिर्की,सुजीत एक्का, वेद प्रकाश, कोच तारिणी कुमारी, एक्शन कीड़ों, तालिम तिग्गा, नेहा कुमारी, मनीषा एक्का, अनिशा कुल्लू, बेरतीला केरकेट्टा, गुलशन लकड़ा, मनसुख सुरीन सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...