भभुआ, अगस्त 29 -- बालिक वर्ग में नालंदा और बालक वर्ग में तक्षशिला ने जीता मैच खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन तथा जोश का किया प्रदर्शन (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। मेजर ध्यानचंद की जयंती पर चांद के मानव भारती हेरिटेज स्कूल में शुक्रवार को इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता हुई, जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन तथा जोश का अद्भुत प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग के प्रारंभिक मुकाबले में विक्रमशिला बनाम तक्षशिला के बीच मैच हुआ, जिसमें तक्षशिला ने 27 अंकों से जीत हासिल की। दूसरे मैच में पंचशील बनाम नालंदा आमने-सामने हुए, जिसमें नालंदा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 अंकों से विजयी पाई। फाइनल मुकाबला तक्षशिला व नालंदा के बीच हुआ। दोनों टीमों ने दमखम दिखाया। निर्णायक क्षण में नालंदा ने बढ़त बनाते हुए जीत हास...