पीलीभीत, सितम्बर 24 -- पीलीभीत। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर 29 अगस्त होने वाली प्रतियोगिताओं को भारी बारिश के चलते स्थगित कर दी गई थी। अब यह प्रतियोगिताएं 24 और 25 सितंबर को गांधी स्टेडियम में होगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने ने बताया कि 24 सितंबर को सीनियर एथलेटिक्स बालक-बालिका, 25 सितंबर को 14 वर्षीय हॉकी बालक और सीनियर कबड्डी बालक बालिका की प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी को अपनी आयु से संबंधित प्रधानाध्यापक द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र लाने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...