बस्ती, अगस्त 31 -- बस्ती, निज संवाददाता। हाकी के विश्व प्रसिद्ध जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर रविवार को 'सन्डे ऑन साइकिल रैली का आयोजन किया गया। सुबह छह बजे स्टेडियम के गेट नंबर एक से रैली का शुभारंभ क्रीड़ाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस रैली में स्टेडियम के सभी खेलों के खिलाडियों, मॉर्निंग वॉकर व सीनियर सिटीजन ने भाग लिया। यह साइकिल रैली शास्त्री चौराहे से डीएम आवास होते हुए सिविल लाइन चौराहा, केडीसी, कंपनी बाग, वीमार्ट से होकर तहसील गेट से स्टेडियम पहुंची। जिला क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने सभी के प्रति आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...