बुलंदशहर, अगस्त 29 -- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाते हुए अनेक स्कूलों में उनकी जयंती मनाकर जीवन पर प्रकाश डाला। शुक्रवार को नगर के पीएसपीए विद्या मंदिर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी, विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, प्रबंधक धीरज सिंह, प्रधानाचार्य पी बाला आदि मौजूद रहे। जेपी विद्या मंदिर मुख्य परिसर में मेजर ध्यानचंद के खेल कौशल और समर्पण का श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। प्रधानाचार्य नीना चतुर्वेदी ने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए खेलों को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। परदादा परदादा इंटर कालेज में विविध खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्य कृष्णकांत शर्मा ने...