मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जिला खेल विभाग ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को सिकंदरपुर स्थित खेल भवन में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई। मौके पर वुशू के इंटरनेशन, नेशनल व स्टेट लेवल खिलाड़ियों ने वुशू का डेमोस्टेशन कर खिलाड़ियों व अतिथियों का दिल जीत लिया। वहीं, खिलाड़ियों के बीच स्पून रेस व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। इससे पहले केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, बिहार वुशू एसोसिएशन की महासचिव सुमन मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार, पूर्व नेशनल हॉकी खिलाड़ी डीके सिंह, सुनील कुमार, नेशनल वॉलीबॉल रेफरी करूणेश कुमार, स्टेट फुटबॉल रेफरी सुरेश महतो, मो. करार, नेशनल वुशू खिलाड़ी भानु प्रिया, सपना कुमारी, कुमार आनंद, खेल शिक्षक लालबाबू सिंह, रामकुमार राय, मुकेश पांडेय, प्रवीण वर्मा, म...