बक्सर, अगस्त 29 -- उल्लास जूडो के खिलाड़ियों ने पिरामिड बनाकर फहराया गया झंडा दीप प्रज्जवलित कर डीएम ने किया कार्यक्रम की शुरूआत फोटो संख्या 29 कैप्शन - शुक्रवार को खेल दिवस पर कला भवन में आयोजित कुश्ती में विजेता का हाथ उठाते रेफरी। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के कला भवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग व जिला प्रशासन द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह, डीडीसी आकाश चौधरी और एडीएम अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मिली जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन की ओर से खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम निर्धारित है। जिसके तहत पहले दिन यानी शुक्रवार को जूडो के खिलाड़ियों द्वारा पिरामिड बनाकर झंडा फहराया गया। इसके बाद डीए...