मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानाचार्य मेजर डॉ. देवेंद्र सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ की जिला इकाई की ओर से चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मेजर देवेंद्र सिंह के कार्यों का स्मरण किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक चेत नारायण सिंह ने भी उनके कार्यों और योगदान की सराहना की। इस मौके पर टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन, एमएलसी जयपाल सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, महेश शर्मा, विधायक समर पाल सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, स्वराज पाल दुहुन, विमलेंद्र कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...