मेरठ, अगस्त 18 -- मेरठ आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज के कमांडेंट व जीओसी मेजर जनरल एसएस बालाजी का नई दिल्ली ट्रांसफर हो गया है। उनके स्थान पर मेजर जनरल लक्ष्मीकांत मदेवार को आरवीसी मेरठ का नया कमांडेंट और जीओसी बनाया है। उन्होंने आरवीसी मेरठ में पद्भार ग्रहण कर लिया है। इस वर्ष के प्रारंभ में ही मेजर जनरल एसएस बालाजी को आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में कमांडेंट और जीओसी बनाया था। उनके समय आरवीसी में घुड़सवारी के कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। अब उन्हें सेना मुख्यालय नई दिल्ली भेजा गया है। उनके स्थान पर आरवीसी स्कूल हेमपुर के कमांडेंट मेजर जनरल लक्ष्मीकांत मदेवार को तैनात किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...