देहरादून, मई 26 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। मेजर जनरल एमपीएस गिल ने सोमवार को उत्तराखंड सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) का चार्ज संभाला। उन्होंने मेजर जनरल आर प्रेम राज की जगह यह तैनाती ली। चार्ज संभालते ही मेजर जनरल गिल ने शौर्य स्थल पर वीर सपूतों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मेजर जनरल गिल आरआईएमसी, एनडीए और आईएमए देहरादून के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्हें 16 दिसंबर 1989 को 18 मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में कमीशन मिला। उन्होंने पश्चिमी सीमा पर एक मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री बटालियन और एक बख्तरबंद ब्रिगेड का नेतृत्व किया है। वह सैन्य संचालन निदेशालय, नई दिल्ली में निदेशक, मुख्यालय आर्मी ट्रैनिंग कमांड में ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ, एक स्ट्राइक कोर के चीफ ऑफ स्टाफ और थलसेना प्रमुख सचिवालय में एडिशनल डायरेक्टर जनरल (विजिलेंस) जैसे विभिन्...