अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- अम्बेडकरनगर। ऑपरेशन पराकम के दौरान शहीद अम्बाला के मेजर योगेश गुप्ता के शहादत दिवस पर शहादत सम्मान सभा व शहीद मेजर को अब तक उचित सम्मान न मिलने पर भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से एक दिवसीय धरना 12 जुलाई को होगा। ट्रस्ट की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट स्थित आम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष सांकेतिक रूप से धरना देकर मेजर योगेश गुप्ता को सम्मान दिलाने की मांग किया जाएगा। ट्रस्ट के प्रबंधक एवं मेजर योगेश गुप्ता के भाई विकास गुप्ता ने आमजन से कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने का का आह्वान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...